लगातार तीसरी बार …… जेयू के प्रोफेसर को ही मिली जिम्मेदारी; प्रो. अविनाश तिवारी जीवाजी यूनिवर्सिटी के नए कुलपति
जीवाजी यूनिवर्सिटी की वनस्पति (बॉटनी) अध्ययनशाला में पदस्थ प्रो. अविनाश तिवारी अब यूनिवर्सिटी के नए कुलपति होंगे। कुलाधिपति राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने उन्हें कुलपति नियुक्त करने संबंधी आदेश गुरुवार शाम जारी कर दिए। वे यूनिवर्सिटी के 19 वें कुलपति होंगे और चार वर्ष तक इस पद पर रहेंगे।
जीवाजी यूनिवर्सिटी में यह पहला मौका है जब लगातार तीसरी बार यहां के किसी प्रोफेसर को कुलपति नियुक्त किया गया है। इससे पहले प्रो. संगीता शुक्ला लगातार दो बार इस पद पर रह चुकी हैं। प्रो. तिवारी संभवत: शुक्रवार को पदभार ग्रहण करेंगे।
जेयू के प्रोफेसर्स का प्रदेश में दबदबा
जीवाजी यूनिवर्सिटी को अब कुलपति वाली यूनिवर्सिटी भी कहा जाने लगा है। प्रदेश में सबसे ज्यादा इसी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर वर्तमान में कुलपति हैं। भोपाल की बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी में जेयू के प्रो. आरजे राव, इंदौर देवी अहिल्याबाई यूनिवर्सिटी में प्रो. रेनू जैन कुलपति हैं। प्रो. राव जेयू की जूलॉजी और प्रो. जैन मैथमेटिक्स अध्ययनशाला में पदस्थ रही हैं।