PM मोदी के शपथ ग्रहण में हिस्सा लेंगे ये सेलेब्स, कंगना से लेकर अनुपम खेर तक शामिल
नई दिल्ली : लोक सभा चुनाव में प्रचंड जीत के साथ वापसी करने वाली बीजेपी के नेता नरेंद्र मोदी आज फिर से पीएम पद की शपथ लेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी के इस शपथ ग्रहण समारोह में आज देश-विदेश से आए कई नेताओं के अलावा मनोरंजन जगत की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल होंगी. इसमें से कई लोग दिल्ली पहुंच भी चुके हैं जैसे कंगना रनौत, अनुपम खेर, हेमा मालिनी, बोमन ईरानी और विवेक ओबेरॉय को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.