डेटिंग साइट के रूप में हुई थी YouTube की शुरुआत, अब 2 अरब मंथली यूजर्स के साथ दूसरी सबसे बड़ी वेबसाइट

आज के समय में शायद ही कोई ऐसा हो जो यूट्यूब के बारे में न जानता हो। इस लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आज ही के दिन 2005 में लॉन्च किया गया था।

यूट्यूब की शुरुआत पे-पाल के तीन पूर्व कर्मचारियों स्टीव चेन, चाड हर्ले और जावेद करीम ने की थी।

9 अक्टूबर 2016 में यूट्यूब को गूगल ने 1.65 अरब डॉलर (करीब 12.40 हजार करोड़ रुपए) की भारी भरकम राशि में खरीदा था।

यूट्यूब से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

  • यूट्यूब पर पहला वीडियो 23 अप्रैल 2015 को अपलोड किया गया था, जो इसके ही एक को-फाउंडर जावेद करीम का सैन डिएगो चिड़ियाघर का वीडियो था।
  • शुरुआत में, YouTube को “ट्यून इन हुक अप” नामक एक वीडियो डेटिंग साइट के रूप में बनाया गया था।
  • अब यूट्यूब गूगल के बाद दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा विजिट की जाने वाली वेबसाइट है।
  • यूट्यूब के 2 अरब से ज्यादा मंथली यूजर्स हैं, जो हर महीने 6 अरब घंटे के वीडियो और हर दिन 4 अरब वीडियो देखते हैं।
  • यूट्यूब पर हर मिनट 500 घंटे के कंटेंट से ज्यादा की दर से वीडियो अपलोड होते हैं।
  • 2020 में यूट्यूब की कमाई 19.8 अरब डॉलर या 1.49 लाख करोड़ रुपए रही थी।
  • यूट्यूब ने लॉस एंजिल्स में एक प्रोडक्शन स्पेस खोला है जो यूज करने के लिए फ्री है- लेकिन ये केवल उनके लिए फ्री है जिनके कम से कम 10 हजार सब्सक्राइबर हैं।
  • यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला ट्यूटोरियल है “किस कैसे करें।” दूसरा सबसे अधिक खोजा जाने वाला ट्यूटोरियल है “टाई कैसे बांधें।” वहीं सबसे लोकप्रिय सर्च किया जाने वाला सब्जेक्ट म्यूजिक है।
  • यूट्यूब पर कॉपीराइट उल्लंघन को स्कैन करने का एक प्रोग्राम है जिसे ऑटोमेटेड कंटेंट ID कहा जाता है – यह हर दिन 100 से ज्यादा वर्षों के वीडियो को स्कैन करता है।
  • यूट्यूब 2008 से ही अप्रैल फूल के दिन अपने यूजर्स के साथ प्रैंक करता रहा है, जो अब तक जारी है।
  • यूट्यूब पर मौजूद हर वीडियो को देखने में कम से कम 60 हजार साल से ज्यादा लगेंगे।
गूगल ने 2006 में यूट्यूब को 12 हजार करोड़ रुपए में खरीदा था, अब यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी वेबसाइट है।
गूगल ने 2006 में यूट्यूब को 12 हजार करोड़ रुपए में खरीदा था, अब यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी वेबसाइट है।

पादरी वैलेंटाइन को दी गई थी फांसी

तीसरी सदी में 14 फरवरी के दिन रोम में क्लाउडियस-II के शासन में पादरी वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ाया गया था। उन्हीं की याद में आज के दिन वैलेंटाइन्स डे मनाया जाता है। दरअसल, क्लाउडियस बहुत ही क्रूर शासक था और उसने रोम में शादी और सगाई पर पाबंदी लगा दी थी।

इस आदेश के खिलाफ पादरी वैलेंटाइन चोरी-छिपे प्रेमियों की शादी कराने लगे। जब क्लाउडियस को ये पता चला तो उसने वैलेंटाइन को मारने के आदेश दे दिए। वैलेंटाइन को गिरफ्तार कर लिया और फांसी पर चढ़ा दिया गया।

भारत और दुनिया के इतिहास में 14 फरवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं:

  • 2007: मध्य प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे श्यामचरण शुक्ल का निधन।
  • 2003: श्रीलंका के तेज गेंदबाज चमिंडा वास ने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए 8वें वर्ल्ड कप की पहली हैट-ट्रिक लगाई।
  • 1993: कपिल देव ने 400 विकेट और 5000 रनों का रिकॉर्ड बनाया।
  • 1990: इंडियन एयरलाइंस का विमान बेंगलुरु में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार 146 लोगों में से 97 की मौत हो गई। घटना की वजह ये थी कि विमान का रनवे पहचानने में पायलट से भूल हो गई थी।
  • 1989: ईरानी नेता अयातुल्लाह खमैनी ने सलमान रूश्दी की किताब सैटेनिक वर्सेज को ईशनिंदा करार देते हुए फतवा जारी किया और उनकी जान लेने वाले को इनाम देने की घोषणा की।
  • 1952: भाजपा नेता और देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का हरियाणा के अंबाला में जन्म।
  • 1876: अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने टेलीफोन के पेटेंट के लिए आवेदन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *