500 करोड़ की प्रॉपर्टी की लीज हो रही खत्म:अंजुमन इस्लामिया को नवाब अजमत अली खां ने दी थी 10 बीघा जमीन, किराए पर फंसेगा पेंच

अंजुमन इस्लामिया को नवाब अजमत अली खां की ओर से 99 साल के पट्‌टे पर मिली 500 करोड़ से अधिक कीमत की 10 बीघा से अधिक जमीन की लीज अक्टूबर माह में खत्म होने वाली है। अंजुमन को यह जमीन 5 अक्टूबर 1923 को मुस्लिम स्कूल और बोर्डिंग आदि चलाने के लिए दी गई थी। जिस पर इस समय इस्लामिया इंटर कॉलेज सहित 67 से अधिक दुकानों संचालित हो रही हैं। इस जमीन की मौजूदा कीमत लगभग 500 करोड़ से अधिक है।

अरबों की प्रॉपर्टी का सालाना किराया 80 रुपए

इस्लामिया इंटर और डिग्री कॉलेज सहित लीज पर ली गई 10 बीघा से अधिक जमीन पर अंजुमन इस्लामिया के संचालन में 67 दुकानें भी आती हैं। मार्केट में पांच अरब से अधिक कीमत वाली उक्त जमीन और अन्य बिल्डिंग का किराया मात्र 80 रुपए सालाना तय है।

लीज की मुद्दत 30 साल बढ़वाने का अनुरोध

5 अक्टूबर 2022 को अंजुमन इस्लामिया को लीज पर दी गई जमीन की 99 साल की मियाद पूरी हो रही है। अंजुमन इस्लामिया के सचिव सईद अनवर सिद्दीकी ने वक्फ नवाब अजमत अली खां के सेक्रेटरी और पूर्व सांसद अमीर आलम खां के नाम पत्र लिखकर लीज की मियाद बढ़वाने का अनुरोध किया है। पत्र में लीज डीज में तय शर्त का हवाला देते हुए बताया गया है कि जमीन पर मुस्लिम स्कूल बदस्तूर कायम हैं। अंजुमन इस्लामिया की ओर से लिखे गए पत्र में लीज की मियाद 30 वर्ष और बढ़ाने का अनुरोध किया गया है।

आमदनी का 32 वां भाग जाता है अंजुमन पर

वक्फ नवाब अजमत अली खां के सेक्रेटरी पूर्व सांसद अमीर आलम खां का कहना है कि उनका इरादा अंजुमन इस्लामिया को लीज पर दी गई जगह में स्थापित मार्केट के ऊपर एक और मंजिल बनवाने का है। ताकि उक्त प्रॉपर्टी से इनकम बढ़ाई जा सके। अंजुमन इस्लामिया के सचिव सईद अनवर सिद्दीकी का कहना है कि लीज पर ली गई प्रॉपर्टी से जो भी आमदनी होती है उसके 32वें भाग पर अंजुमन का ही हक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *