हरीशंकरपुरम में धारणाधिकार बचाएगा संपत्तियां को टूटने से ?
साइंस कालेज के सीमांकन के बाद हरीशंकरपुरम में जो 22 संपत्तियां राजस्व की जमीन पर सामने आईं हैं,वे टूटने से बच सकती हैं।
– भूस्वामियों ने कलेक्टर के समक्ष रखा पक्ष
ग्वालियर। साइंस कालेज के सीमांकन के बाद हरीशंकरपुरम में जो 22 संपत्तियां राजस्व की जमीन पर सामने आईं हैं,वे टूटने से बच सकती हैं। हरीशंकरपुरम में जिन 17 संपत्ति मालिकों को नोटिस जारी किया गया है, उन्होंने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के सामने अपना पक्ष रख दिया है। वहीं तहसीलदार कोर्ट में भी वकील के जरिए पक्ष भिजवाया है। धारा-248 में इन संपत्ति स्वामियों को नोटिस दिया गया है। अब धारणाधिकार योजना के तहत ही स्लैब अनुसार प्रीमियम राशि जमा कराकर इन संपत्तियों को बचाने का विकल्प हो सकता है जिस पर अफसर विचार कर रहे हैं। वहीं उपनगर ग्वालियर क्षेत्र में बहोड़ापुर, बरा रोड और किलागेट रोड पर रोड चौड़ीकरण के लिए 400 से ज्यादा मकान तोड़े जाएंगे। इसको लेकर तैयारी चल रही हैं, लेकिन चुनाव तैयारी शुरू होते ही मामला सुस्त पड़ गया।
उपनगर ग्वालियर में 400 मकान टूटेंगे
उपनगर ग्वालियर यानी ग्वालियर सिटी डिवीजन में रोड़ चौड़ीकरण के लिए चार से ज्यादा मकानों को चिह्नित किया गया है। इन संपत्तियों को लेकर माननीयों की हरी झंडी मिल चुकी है। चौड़ीकरण में बहोड़ापुर के बरा रोड व किशनबाग क्षेत्र में तकरीबन 200 मकान और किला गेट रोड पर लगभग 200 से ज्यादा मकान तोड़े जाएंगे। रोड चौड़ीकरण के लिए इन्हें राजस्व की टीम ने चिन्हित कर लिया है। किला गेट रोड की हालत इसी कारण खराब पड़ी है कि तोड़फोड़ शुरू नहीं हो पा रही है। इस कारण जनता को रोज झेलना पड़ रहा है। बहोड़ापुर के बरा रोड पर दो रोज पहले इस कार्रवाई की शुरूआत भी हुई थी और तकरीबन 15 अतिक्रमण हटा भी दिए गए। अब पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही तीन साल के कारण एसडीएम ग्वालियर सिटी को कलेक्ट्रेट भेज दिया गया है, इसलिए यह मामला फिलहाल ठंडा पड़ गया है।