ग्वालियर में 10 दिन में अस्पतालों को करने होंगे फायर सेफ्टी के इंतजाम
शहर के आगामी 10 दिन के अंदर निजी अस्पताल संचालकों को फायर सेफ्टी के इंतजाम करने होंगे …?
ग्वालियर जबलपुर में निजी अस्पताल में हुए अग्निकांड में आठ लोगों के मौत के बाद शहर के अस्पतालों में फायर सेफ्टी के इंतजाम की समीक्षा के लिए सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया। इसमें तय किया गया कि आगामी 10 दिन के अंदर निजी अस्पताल संचालकों को फायर सेफ्टी के इंतजाम करने होंगे।
बैठक में नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल व सीएमएचओ मनीष शर्मा ने अस्पताल संचालकों को निर्देश दिए कि दस दिन में फायर संबंधी सभी इंतजाम करने के बाद रिपोर्ट सीएमएचओ कार्यालय भेजें। इसके बाद निगम की फायर विभाग द्वारा आठ दिन में सर्वे रिपोर्ट तैयार की जाएगी। ऐसा ना करने पर अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। अस्पतालों के निरीक्षण के लिए नगर निगम ने चार विधानसभा क्षेत्रों के आधार पर अलग-अलग टीमें भी बनाई हैं। बैठक में अपर आयुक्त अतेंद्र गुर्जर, नोडल अधिकारी श्रीकांत कांटे सहित आईएमए और नर्सिंग होम एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे। अस्पतालों के सर्वे के लिए दक्षिण विधानसभा में अनुज शर्मा, दिलीप शर्मा व योगेंद्र वोराटे, ग्वालियर विस में आशिक, अनिल बाथम व रामवीर अहिरवार, ग्रामीण विस में जोगेंद्र पाल व सतीश बरेलिया और पूर्व विस के लिए बसंत चौहान, संदीप शर्मा व रवि गुर्जर को जिम्मेदारी सौंपी गई है।