पूर्व मंत्री चौ. राकेश सिंह ने उठाई किसानों के हक की बात …!
चौ. राकेश सिंह ने सरपंचों के साथ SDM को बताई अन्नदाता की पीड़ा, बोले- उचित मुआवजा मिले ….
भिंड में बेमौसम बारिश ने किसान की फसल को बर्बाद कर दिया है। भिंड विधानसभा समेत आसपास के करीब आधा सैकंडा गांव में बारिश, ओले और तेज हवा ने फसल को भारी नुकसान हुआ है। कई गांव में फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है। ऐसे किसानों की पीड़ा सुनने के लिए प्रशासनिक अफसरों का अमला अब तक फील्ड में नहीं पहुंचा है। ऐसे किसानों के हक की बात मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने उठाई। किसानों की पीड़ा को भिंड एसडीएम उदय सिंह सिकरवार के समझाया और ज्ञापन के माध्यम से उनकी बात को रखा और कहा- हमारे अन्नदाता को भारी नुकसान हुआ है। शासन से उचित मुआवजा के लिए सर्वे कराया जाए।