सतपुड़ा भवन के स्वास्थ्य संचालनालय कार्यालय में आग, दस्तावेज जले
भोपाल। राजधानी में सतपुड़ा भवन के स्वास्थ्य संचालनालय कार्यालय में आग लग गई। आग में दस्तावेज जलकर खाक हो गए।
सतपुड़ा भवन की चौथी मंजिल पर ही स्वास्थ्य विभाग के एकाधिक कार्यालय संचालित होते हैं। बताया जाता है कि आग शाम करीब चार बजे लगी। सूचना पर अग्निशमन दल का दस्ता मौके पर पहुंच गया था। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है। आग किस कारण लगी यह भी पता नहीं चल पाया है। आग से अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो जाने की बात कही जा रही है।