भिंड जिला अस्पताल में खून की दलाली ?

मरीज की मां से खून के लिए सौदा, VIDEO …
भिंड जिला अस्पताल में दलाल ने मांगे 3500 रुपए, 500 रुपए एडवांस भी लि

भिंड जिला अस्पताल में खून की दलाली का वीडियो सामने आया है। यहां भर्ती मरीज को जरूरत पड़ी तो ब्लड डोनेट करने वाला कोई परिचित नहीं मिला। इसकी भनक अस्पताल में घूम रहे दलाल को लग गई। ‎‎उसने मरीज की मां और चाचा से बात की। 3500 रुपए में खून दिलवाने के लिए सौदा कर लिया। चाचा से 500 रुपए एडवांस भी ले लिए।

मरीज ने इस सौदेबाजी को अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया। जब खून के बदले रुपए लेने का VIDEO अस्पताल प्रबंधन के पास ‎पहुंचा, तब अधिकारी हरकत में आए। ‎‎इसके बाद मरीज के परिजन ने ‎पुलिस में शिकायत की।

पहले 4500 रुपए मांगे, फिर 3500 में तय किया सौदा

फूफ की रहने वाली संगीता देवी‎ शनिवार को 18‎ साल के बेटे श्याम सुंदर को लेक​र ‎जिला अस्पताल आई थीं। डॉक्टर ने ‎1 यूनिट खून चढ़वाने की बात‎ कही। संगीता ने कहा कि उनके साथ कोई ब्लड डोनेट करने वाला नहीं है। डॉक्टर ने पर्चे पर एक्सचेंज किए बिना खून उपलब्ध कराने के लिए लिख दिया।

डॉक्टर के जाते ही वार्ड में घूम रहा ‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎सुनील उर्फ छोटू ‎मरीज की मां संगीता से खुद को ‎अस्पताल का कर्मचारी बताते हुए ‎सौदेबाजी करने लगा। उसने संगीता से ‎कहा कि वह अपने दोस्त को बुलाकर ब्लड दिलवा देगा। इसके एवज में‎ 4500 रुपए देना पड़ेंगे।

श्याम सुंदर को मां जिला अस्पताल लेकर आई थीं। उन्होंने ही सौदेबाजी का वीडियो बनाया।
श्याम सुंदर को मां जिला अस्पताल लेकर आई थीं। उन्होंने ही सौदेबाजी का वीडियो बनाया।

दलाल ने 500 रुपए एडवांस ले लिए

‎संगीता ने कहा कि इतने रुपए तो‎‎ ‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎उनके पास नहीं है। इस पर छोटू ने 3500 रुपए में ‎सौदा तय कर लिया और कहा-‎ एडवांस में 500 रुपए दे दो। श्याम सुंदर के चाचा‎ अमित ने 500 रुपए दे दिए। पास ही ‎पलंग पर लेटे श्यामसुंदर ने इस पूरे ‎घटनाक्रम की अपने मोबाइल फोन में ‎रिकॉर्डिंग कर ली।‎

अस्पताल में आउटसोर्स कर्मचारी था दलाल

छोटू उर्फ सुनील जिला अस्पताल में पूर्व में आउटसोर्स कर्मचारी रहा है। अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि इन्हीं हरकतों की वजह से उसे हटा दिया गया था। सिविल सर्जन डॉ. गोयल का कहना है कि मरीज को हम बिना किसी कॉस्ट के ब्लड दे चुके थे। रही बात आरोपी की तो उस पर एफआईआर कराई जाएगी।

कलेक्टर बोले- कार्रवाई के लिए निर्देशित‎ किया

भिंड कलेक्टर‎ संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि अस्पताल का कर्मचारी ​बनकर सौदा करने ‎वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई के लिए ‎अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित किया गया है। ‎ब्लड बैंक से संबंधित शिकायतें मिल रही हैं। ‎इसको लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी ‎को बदला जाएगा।‎

मेटरनिटी विंग में भी दलाल सक्रिय

जिला अस्पताल में ब्लड बैंक के साथ ही ‎मेटरनिटी विंग में भी दलाल सक्रिय रहते हैं। ये ‎मरीजों और उनके अटेंडरों से रक्त उपलब्ध‎ कराने के साथ ही प्राइवेट नर्सिंग होम्स में ‎सीजेरियन और नॉर्मल डिलीवरी करा देने को‎ लेकर सौदेबाजी करते हैं। इसके लिए इन्हें मोटा‎ कमीशन मिलता है। अस्पताल परिसर और ‎इसके सामने हाउसिंग कॉलोनी व नई आबादी‎ की तरफ के नर्सिंग होम्स के आसपास इन लोगों ‎का सुबह से शाम तक जमावड़ा रहता है। इन दलालों में बड़ी संख्या में ‎महिलाएं भी शामिल हैं।‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *