देहात पुलिस को मिली उल्लेखनीय सफलता* *दस लाख की चोरी का किया खुलासा*

भिण्ड। पुलिस अधीक्षक रूडोल्प अल्वारेस के द्वारा चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के अंतर्गत देहात पुलिस व क्राइम टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक उल्लेखनीय सफलता हाथ लगी है, जिसमें दस लाख की चोरी का पर्दाफाश करते हुये आरोपियों को मह सामान के धर दबोचा।

देहात थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया कि विगत एक व दो जनवरी 2020 की दरम्यानि रात्रि को शास्त्री कॉलोनी ए ब्लॉक में फरियादी श्री नाथ पुत्र सिपाही राम शर्मा के घर में अज्ञात चोरों ने डांका डालते हुए लाखों रूपये का सोने चाँदी व नगदी सहित ले उड़े थे, जब सुबह फरियादी ने देखा कि घर में सामान तितर-बितर पड़ा हुआ है तो उन्होंने घर में करीबन दस लाख रूपये की चोरी होने की जानकारी देहात पुलिस को लिखित में दी, देहात पुलिस ने मौके पर पहुँचकर वा-कायदा छानबीन की, और अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 457, 380 आईपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश प्रारम्भ कर दी है। तभी पुलिस अधीक्षक के द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर इस चोरी का जल्द खुलासा करने की जिम्मेदारी क्राइम टीम को भी सौंपी तभी आज मुखबिर की जरिये सूचना मिली कि आरोपी तोताराम खटीक पुत्र रामस्वरूप खटीक उम्र 25 वर्ष निवासी संतोष नगर बीटीआई रोड़ भिण्ड व भीमा जय सिंह शाक्य पुत्र आशाराम शाक्य उम्र 22 वर्ष निवासी विक्रमपुरा को धर दबोचा, जिनसे पुलिसिया अंदाज में पूछताछ की तो आरोपीगणों ने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपीगणों ने सारा जेबरात ताश की पत्तों की तरह उगल दिया और देहात पुलिस ने दस लाख की चोरी का फर्दाफाश करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस खुलासे में देहात पुलिस की टीम के अलावा क्राइम टीम का भी विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *