मध्यप्रदेश में पुलिस पर फिर हमला ??

पुलिस पर फिर हमला, एएसआई का सिर फोड़ा:सीहोर में आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीटा; कोर्ट मैरिज विवाद सुलझाने गई थी टीम

हमले में एएसआई रामनारायण धुर्वे गंभीर रूप से घायल हो गए। - Dainik Bhaskar

हमले में एएसआई रामनारायण धुर्वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

मध्यप्रदेश में पुलिस पर फिर हमला हुआ है। सीहोर में एक मामले को सुलझाने गई पुलिस टीम को लोगों ने लाठी-डंडों से पीटा। इस हमले में एक एसआई गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना शनिवार रात को जिले के इछावर थाना क्षेत्र के खेरी गांव की है। बताया जा रहा है कि यहां कमलेश नाम के युवक ने गेरूखान गांव की एक महिला से कोर्ट मैरिज की थी। महिला के परिजनों को जब इस शादी की जानकारी मिली, तो वे गुस्से में आ गए।

इधर, कमलेश और उसके परिवार के लोग डर के मारे घर छोड़कर भाग गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान महिला के परिजन ने गुस्से में आकर कमलेश के घर पर तोड़फोड़ की।

पुलिसकर्मियों को लाठी-डंडों से पीटा

ग्रामीणों ने जब पुलिस को घटना और तोड़फोड़ की सूचना दी तो इछावर थाने के एसआई रामनारायण धुर्वे दो आरक्षकों के साथ मौके पर पहुंचे। जैसे ही पुलिस की टीम वहां पहुंची, महिला के परिजन और कुछ अन्य लोगों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया।

5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

हेमराज, विशाल, गजराज, राहुल और भूरा नाम के शख्स पर पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप लगे हैं। हमले में एएसआई रामनारायण धुर्वे गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दो पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना के बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उनकी तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *