पहलवान बजरंग पूनिया सेमीफाइनल में हारे, महिला हॉकी टीम भी रह गई खाली हाथ, पुरुष टीम 4 गुणा 400 में चौथे स्थान पर
Tokyo Olympics 2020 Live Updates: भारतीय महिला टीम ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन से रोमांचक मुकाबले में हार गई. वहीं रेसलर सीमा बिस्ला का ओलिंपिक सफर भी पहले ही राउंड में खत्म हो गया
6 अगस्त को भारतीय टीम के खिलाड़ी टोक्यो ओलिंपिक के 4 अलग-अलग स्पोर्ट्स के 7 इवेंट में एक्शन में दिखेंगे. भारतीय पुरुष हॉकी टीम के बाद आज महिला टीम से भी ऐतिहासिक ब्रॉन्ज मेडल जीतने की उम्मीद थी लेकिन वह पूरी नहीं हो सकी. ग्रेट ब्रिटेन ने भारत को 4-3 से हराकर ब्रॉन्ज अपने नाम किया. दूसरी ओर रेसलर सीमा बिस्ला पहले ही मुकाबले में हार गईं. उन्हें रेपेचेज खेलने का मौका भी नहीं मिला. बजरंग पूनिया आज फाइनल में पहुंचकर अपना मेडल पक्का कर सकते थे लेकिन वह सेमीफाइनल में ही हार गए. वहीं दिन के अंत में पुरुष टीम भी 4×400 मीटर रिले के फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाई.
-
हॉकी (महिला) – भारतीय महिला टीम नहीं जीत पाईं मेडल
भारती महिला हॉकी टीम का सफर बिना पदक जीते ही पूरा हो गया. ग्रेट ब्रिटेन ने भारत को 4-3 से मात दी और ओलिंपिक का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. निराशा देखने को मिल रही है पूरी टीम में. एक शानदार सफर का अंत वैसा नहीं हुआ जैसा कि फैंस और टीम चाहती थीं
हॉकी (महिला) : नेदरलैंड्स के नाम रहा गोल्ड मेडल
महिला हॉकी में गोल्ड मेडल नेदरलैंड्स के नाम रहा है. नेदरलैंड्स ने फाइनल में अर्जेंटीना को 3-1 से हराया और खिताब अपने नाम किया. इस टीम ने रियो में रजत पदक जीता था और उससे पहले बीजिंग-2008, लंदन-2012 ओलिंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही थी. वहीं ग्रेट ब्रिटेन ने भारत को हरा कांस्य पदक जीत