Delhi: CM केजरीवाल ने लॉन्च किया ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम! दिल्लीवासियों को बीमारियों से दूर करने के लिए शुरू की गई योजना
सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली के सभी अस्पतालों की देश के कोने कोने में तारीफ होती है. हांलाकि अब हमारे योग को लेकर पहचान बने ऐसी शुरुआत हम करने जा रहे हैं.
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने आज दिल्ली सचिवालय (Delhi Secretariat) में, ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम (Delhi Ki Yogashala’ program) की शुरुआत की. इस दौरान मुहिम का उद्देश्य दिल्लीवासियों को फिट और बिमारियों से दूर रखना है. वहीं, इस योगशाला को सफल बनाने के लिए 400 योगा टीचर्स को इस पहल से जोड़ा गया है, जो कि दिल्ली वालों घर-घर जाकर फ्री योग सिखायेंगे. ऐसे में 30 जिला कॉर्डिनेटर टीम समय-समय पर इन शिक्षकों की निगरानी करने के लिए तैयार की गई है.
दरअसल, दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली के सभी अस्पतालों की देश के कोने कोने में तारीफ होती है. हांलाकि अब हमारे योग को लेकर पहचान बने ऐसी शुरुआत हम करने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि योग क्लासेज जब शुरू होगी, तो लोग कम बीमार होंगे. ऐसे में कई लोग योग सीखना चाहते हैं लेकिन योगा टीचर्स उनको नही मिलते हैं. इस दौरान वहीं मिलते हैं तो उनकी फीस इतनी ज्यादा होती है कि लोग आगे नहीं बढ़ पाते हैं. इसके लिए हमने एक मिस्ड कॉल नंबर और वेबसाइट को शुरू किया है, जिससे लोगों को इस पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. साथ ही अगर 25 लोग एक जगह पर योग करने के तैयार होते हैं तो उनको 9013585858 मिस्ड काल और WWW.dillikiyogshala.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके अलावा सीएम ने कहा कि योग क्लासेस जल्द ही शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि सब दिल्ली वाले स्वस्थ रहें खुश रहें ऐसी मेरी ईश्वर से कामना है.
राजधानी में ‘दिल्ली की योगशाला’ की हुई शुरुआत
ओमीक्रॉन को लेकर बोले CM केजरीवाल
वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा, ‘ओमीक्रॉन को लेकर सरकार की पूरी तैयारी है. मैं बेड्स, ऑक्सीजन और दवाइयों को लेकर कई बार रिव्यू मीटिंग कर चुका हूं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि दिल्ली में ओमिक्रॉन की आफत आए, लेकिन अगर आती है तो हम उसके लिए तैयार हैं. अगर जरूरत पड़ी तो पाबंदी भी लगाएंगे. फिलहाल अभी जरूरत नहीं है, लेकिन हम एक्सपर्ट्स के लगातार टच में हैं. दिल्ली के लोगों की सुरक्षा और उनके स्वास्थ्य के लिए अगर इसकी जरूरत हुई, तो हम पाबंदी जरूर लगाएंगे.’
बीते जून में CM केजरीवाल ने लॉन्च किया था योग का डिप्लोमा कोर्स
बता दें कि इससे पहले बीते जून में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga day 2021) से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बड़ी घोषणा की. सीएम केजरीवाल ने सेंटर फॉर मेडिटेशन और योग विज्ञान सेंटर की शुरुआत की थी. उन्होंने दिल्ली में मेडिटेशन और योग विज्ञान में एक साल का डिप्लोमा कोर्स शुरू किया, जिसमें 450 छात्रों ने एडमिशन ले भी लिया है. केजरीवाल ने कहा कि ये छात्र जब इंस्ट्रक्टर बन जाएंगे तो दिल्ली को फ्री में योग सिखाएंगें.