ग्वालियर में त्योहार में अस्थाई अतिक्रमण से तैयार बाजार बने बड़ी समस्या, फुटपाथ से लेकर सड़क तक कब्जे में

ग्वालियर में त्योहार में अस्थाई अतिक्रमण से तैयार बाजार बने बड़ी समस्या, फुटपाथ से लेकर सड़क तक कब्जे में

महापौर डा. शोभा सिंह सिकरवार ने भी नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल को पत्र लिखकर फुटपाथी कारोबारियों पर कार्रवाई न करने के लिए कहा है।

 शहर में अस्थाई तौर पर अतिक्रमण कर बनाए गए बाजार बड़ी समस्या बन चुके हैं। शहर के तीनों उपनगर लश्कर, ग्वालियर और मुरार में मुख्य बाजारों में मुख्य मार्गों और फुटपाथों पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है। इसके चलते यातायात व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो रही है। अब त्योहार का सीजन आने के कारण इन बाजारों में भीड़ बढ़ जाएगी और आए दिन जाम के हालात बनेंगे। अफसर भी राजनीतिक दखल और मिलीभगत के चलते इस मामले में कार्रवाई करने से बचते हैं।

स्थिति तो यह है कि नई-नवेली थीम रोड के फुटपाथ पर इन फुटपाथी कारोबारियों ने पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। यही हालत महाराज बाड़ा और मुरार के मुख्य बाजारों की हो चुकी है। महाराज बाड़ा और मुरार पर नगर निगम के मदाखलत दस्ते व ट्रैफिक पुलिस के अफसरों ने रक्षाबंधन के समय पर लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की थी। इन कारोबारियों को पहले यहां से हटने की चेतावनी दी गई थी और बाद में उनका सामान भी जब्त किया गया था। कुछ दिन तो यहां फुटपाथ पर कब्जा करने वाले दुकानदार नजर नहीं आए, लेकिन अब गणेश उत्सव, फिर दुर्गा उत्सव, दशहरा और दीपावली के त्योहार के चलते फिर से इन फुटपाथों पर कब्जे हो चुके हैं। इसी बीच महापौर डा. शोभा सिंह सिकरवार ने भी नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल को पत्र लिखकर इन कारोबारियों पर कार्रवाई न करने के लिए कहा है।

इससे बाजारों में स्थिति और ज्यादा बिगड़ जाएगी। इसका कारण यह है कि नगर निगम के मदाखलत अमले के हाथ इससे बंध जाएंगे और बाजारों पर कब्जा होता चला जाएगा। जानकार कहते हैं कि पिछले कई वर्षों से महाराज बाड़ा, मुरार आदि इलाकों में ये दुकानदार बैठते हैं। राजनीतिक रूप से इन दुकानदारों को नेताओं का संरक्षण तो मिलता है, लेकिन अधिकृत रूप से यह पत्र जारी होने से कार्रवाई नहीं हो पाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *