इंदौर : कलेक्टर साहब…, 06 माह बाद भी नहीं मान रहे आपके आदेश

इंदौर. 450 बिस्तरों के महाराजा तुकोजीराव होलकर (एमटीएच) अस्पताल में पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं हैं। इसे दो साल पहले शुरू किया गया था। 3 दिसंबर 2022 को कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने निरीक्षण कर 19 बिंदुओं पर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए थे, लेकिन छह माह बाद भी सभी निर्देशों पर प्रबंधन ने अमल नहीं किया है। अस्पताल में अब भी रक्त संबंधी सीबीसी जांच ही हो रही है। विशिष्ट जांचों के लिए डेडिकेटेड लैब की व्यवस्था नहीं हुई है। टी 3 व टी 4 जांच के लिए मरीज प्राइवेट लैब या सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भेजे जा रहे हैं। एमटीएच अस्पताल की पैथालॉजी से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भेजे गए उपकरण भी वापस नहीं आए हैं।

ओटी के बाहर लैब के एजेंट

अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर के बाहर निजी लैब के कर्मचारियों को परमिशन दी गई है। वे गंभीर मरीजों के सैंपल ले जाते हैं और जांच रिपोर्ट भी लाकर देते हैं।

तलघर में भरता है पानी

एमटीएच के तलघर में बारिश का पानी भरने से लिफ्ट बार-बार बंद हो जाती है। पानी भरने से तलघर में बनाए कमरों में कुछ विभागों की शिफ्टिंग नहीं हो सकी है।

1. खून की जांच, रिपोर्ट के लिए डेडिकेटेड स्टाफ: पूरी तरह नहीं हुई व्यवस्था।

2. गंदगी पर 25 हजार जुर्माना: प्रबंधन के अनुसार जुर्माना लगाया गया।

3. पैथालॉजी के संसाधन सुपर स्पेशियलिटी से वापस मंगाना: उपकरण नहीं पहुंचे।

4. ब्लड सैंपलिंग लैब में सीबीसी के साथ अन्य जांच हो: सिर्फ सीबीसी की जांच हो रही है।

5. सफाई हो: अस्पताल के अंदर सफाई, बाहर कचरा है।

6. आइसीयू के बाहर से शौचालय हटाना: अस्पताल के बाहर की तरफ शौचालय निर्माणाधीन है।

7. निर्माण एजेंसी पीआइयू की गलतियों की जांच: कमेटी बनाकर अब तक जांच जारी।

8. परिसर के अंदर व सामने से ट्रैफिक विभाग के वाहन हटाएं: अंदर से वाहन हटवाए, लेकिन बाहर जब्त बाइक व वाहन मार्ग के दोनों तरफ डंप हैं।

9. वाटर कूलर के पास पर्याप्त सफाई रहे: यहां गंदगी पसरी है।

10. पार्किंग में ही लगाएं वाहन: बाइक व कार कहीं भी खड़ी रहती है।

11. मरीजों के परिजन के बैठने की व्यवस्था हो: परिजन अस्पताल के बाहर जमीन या बगीचे की दीवार पर बैठते हैं।

कलेक्टर के आदेश और स्थिति …

कलेक्टर के निर्देशों में से कई का पालन हो चुका है। सुलभ शौचालय निर्माणाधीन है। परिसर के अंदर से पुराने डंप वाहन हटवाए गए हैं। डॉक्टरों के नाम भी डिस्प्ले हो रहे हैं। सफाई में कमी पर जुर्माना लगाया गया था। ब्लड स्टोरेज की सुविधा व पैथालॉजी में कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। सीजर के लिए आवश्यक सभी जांचें हो रही हैं। कुछ विशिष्ट जांचों की सुविधा नहीं है।

डॉ. संजय दीक्षित, डीन, एमजीएम मेडिकल कॉलेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *