बिजली कंपनी टीम पर मिल कर्मचारियों ने किया हमला

मिल मैनेजर बोले- तीन माह से दे रहे तीन गुना बिल, आवेदन के बाद भी नहीं कर रहे सेटलमेंट
  • बकाया पर मिल का कनेक्शन काटने पहुंची थी

इटावा रोड दीनपुरा पर संचालित गणपति ऑयल मिल पर बकाया बिल होने के चलते कनेक्शन काटने गई टीम की मिल कर्मचारियों से झड़प हो गई। दोनों ओर से करीब 15 से 20 मिनट संघर्ष चला। सूचना मिलने पर देहात पुलिस मौके पर पहुंची। तब कहीं जाकर बिजली कंपनी मिल का कनेक्शन काट पाई। यह घटना गुरुवार की दोपहर 3 बजे के करीब की है। मिल मैनेजर का कहना है कि बिजली कंपनी गलत तरीके से उनका कनेक्शन काटने आई थी।

बताया जा रहा है कि इटावा रोड पर संचालित गणपति ऑयल मिल पर बिजली कंपनी का 70 लाख रुपए बकाया है। इसके चलते एई आशुतोष सिंह, जेई संजीव मरावी, मीटर रीडर, लाइन स्टाफ सहित 12 गार्ड लेकर मिल का कनेक्शन काटने गए थे। लेकिन जैसे ही बिजली कंपनी कर्मचारियों ने कनेक्शन काटने के लिए खंबे पर नसैनी लगाई।

वैसे ही मिल की लेबर आ गई और वे कनेक्शन काटने से बिजली कंपनी कर्मचारियों को रोकने के लिए नसैनी हिलाने लगे। जब बिजली कंपनी के गार्ड ने बंदूक तानकर उन्हें रोकने का प्रयास किया तो मिल कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से बिजली कंपनी की टीम पर हमला बोल दिया। करीब 15 मिनट तक दोनों पक्षों में संघर्ष हुआ। सूचना मिलने पर देहात थाना प्रभारी ध्यानेंद्र सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख मिल कर्मचारियों का जोश ठंडा पड़ गया।

मजदूरों को वेतन कैसे देंगे

हमारा 20 साल पुराना एचटी कनेक्शन है। हम हर महीने करीब 15 लाख रुपए बिल जमा करते हैं। लेकिन पिछले तीन महीने से बिजली कंपनी हमें तीन गुना बिल दे रही है, जिसे सुधरवाने के लिए हम कई आवेदन दे चुके हैं। हमारी फाइल मोटी हो गई है। यह हम पर 70 लाख रुपए बकाया निकाल रहे हैं, जबकि इससे ज्यादा पैसा हमारा जमा है। सीजन का समय चल रहा है। इस समय यदि कनेक्शन काटेंगे तो हमारी लेबर को पैसा कौन देगा। – सिद्धार्थ अग्रवाल, मैनेजर गणपति ऑयल मिल

पुलिस को बुलाना पड़ा

गणपति ऑयल मिल पर काफी बिल बकाया है। आज हम डीई शुभम चौधरी के निर्देशन में एई आशुतोष सिंह लाइन स्टाफ और 12 गार्ड के साथ कनेक्शन काटने गए थे। लेकिन मिल के मैनेजर ने हमला करा दिया। हमें पुलिस बुलाना पड़ी। -संजीव मरावी, जेई, बिजली कंपनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *