MP के 60% घर ड्रिंकिंग वाटर सप्लाई से दूर ….

पन्ना, सतना, छतरपुर, अलीराजपुर के एक चौथाई परिवारों के पास नल-जल की सुविधा नहीं, जानिए किस जिले में कैसे हालात…..

गर्मी के दिनों में एमपी के अधिकांश जिलों में जलसंकट पैदा हो जाता है। दूरस्थ ही नहीं बल्कि बड़े शहरों में भी पीने के पानी का संकट लोगों को परेशान करने लगता है। हजारों करोड़ रूपए खर्च करने के बाद भी प्रदेश में जलसंकट बरकरार है। प्रदेश में 60 फीसदी आबादी के पास नल-जल की सुविधा नहीं हैं। गर्मिंयों के दिनों में इन्हें पीने के पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है। प्रदेश के 1 करोड़ 22 लाख 27 हजार परिवारों में 39.48% यानि 48,27,386 फैमिली के पास ही ड्रिंकिंग वाटर सप्लाई (नल जल की सुविधा) है। जल जीवन मिशन

बुरहानपुर के हर घर में नल से पहुंच रहा रहा पेयजल

बुरहानपुर प्रदेश का एक मात्र ऐसा जिला है जहां नल से जल की सप्लाई हो रही है। जल जीवन मिशन की रिपोर्ट के मुताबिक बुरहानपुर जिले के सभी 1,01,905 परिवारों के पास नल-जल की सुविधा उपलब्ध है। प्रत्येक परिवार को घरेलू नल जल कनेक्शन दिया जा चुका है। जलप्रदाय किया जा रहा है। योजनाओं के संधारण के लिए ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति बनाई गई हैं। फिलहाल 60 से 100 रुपए प्रतिमाह जल दर(टैक्स) की लिया जा रहा है।

बुन्देलखंड पैकेज जहां खर्च हुआ वही जिले सूखे

साल 2008-09 केन्द्र सरकार द्वारा बुन्देलखंड पैकेज के तहत साढे़ तीन हजार करोड़ रूपए का फंड दिया गया था इस पैकेज से बुन्देलखंड का सूखा दूर करने के लिए करीब 1298 संरचनाएं बनाईं गई थी इनमें से 1098 संरचनाएं अनुपयोगी पाईं गईं थीं। इसके बावजूद पन्ना, छतरपुर जिलों में सबसे ज्यादा परिवार वाटर सप्लाई से वंचित हैं। पन्ना जिले में महज 13.82% और छतरपुर जिले में 20.81%परिवारों के पास नल का जल पहुंच पा रहा है। नल-जल सुविधा के मामले में सबसे कम फैमिली कवरेज वाले जिलों में पन्ना(13.82%), सतना(18.82%), छतरपुर(20.81%), अलीराजपुर(23.32%) की हालत सबसे खराब है।

वाटर सप्लाई की सुविधा में सबसे टॉप-5 जिले

जिला कुल परिवार नल-जल सुविधा वाले परिवार नल-जल सुविधा वाले परिवारों का %
बुरहानपुर 101905 101905 100%
इंदौर 194870 160203 82.21%
बालाघाट 360466 218605 60.65%
नरसिंहपुर 231348 131698 56.93%
खंड़वा 242645 137825 56.80%

इन जिलों में आधे परिवारों के पास नल-जल सप्लाई की सुविधा नहीं

जल सुविधा युक्त परिवारों का प्रतिशत जिलों के नाम
49 से 40 फीसदी नल- जल सुविधा वाले परिवार नीमच,रतलाम, बड़वानी, मंदसौर, भोपाल, सीहोर, उमरिया, देवास, आगर, श्योपुर, मुरैना, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, राजगढ़
39 से 25 फीसदी नल- जल सुविधा वाले परिवार विदिशा, कटनी, सिवनी, ग्वालियर, मंडला, उज्जैन, अनूपपुर, शाजापुर, रायसेन, जबलपुर, गुना, झाबुआ, डिंडोरी, अशोकनगर, शहडोल, दमोह, रीवा, सीधी, शिवपुरी, सागर, भिंड़, टीकमगढ़, सिंगरौली
खबरें और भी हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *